लाइफस्टाइल

नशे के कारण मां का दूध भी नवजात शिशु के लिए बन गया जहर

जन्म के बाद मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। लेकिन, मां का दूध भी बच्‍चे के लिए जहर ब सकता है। नशे ने पंजाब में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि मां का दूध बच्चे के लिए जहर बनने लगा है। सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में 22 दिन के नवजात की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टरों ने नशे की आदी मां पर बच्चे को दूध पिलाने से मना कर दी है। सात साल से नशे की आदी मां का दूध नवजात के लिए जहर बन गया है।

पेशे से कलाकार 32 वर्ष की महिला फिरोजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रही है। 22 दिन पहले उसने बच्चे को जन्म दिया है। नशे की दलदल में फंसी मां की मजबूरी ये है कि उसके सामने बच्चा भूख से बिलखता है लेकिन वह उसकी भूख नहीं मिटा सकती। बाहर का दूध पिलाने पर बच्चा उल्टी कर देता है।

नशे के दलदल में फंसी मजबूर मां नशा छुड़ाओ केंद्र फिरोजपुर में दवाई लेने पहुंची थी। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा डांसर है। सात साल से हेरोइन का नशा कर रही है। रोज उसे दो से चार ग्राम हेरोइन की जरूरत होती है। डांस करते समय थकावट न हो इसलिए साथियों के कहने पर उसने नशा करना शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *