कारोबार ख़बर देश

नये साल में 1 हजार रुपए में कीजिये हवाई सफर, पटना समेत इन शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान

नई दिल्ली : नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास देश के कई शहरों में केवल 1000 से 1200 रुपए में हवाई जहाज से घूमने का मौका है। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ग्राहकों को दिल्ली-जयपुर, कोच्चि- चेन्‍नई, विशाखापट्टनम-हैदराबाद, पटना-कोलकाता समेत कई शहरों में बेहद सस्ते किराए पर घूमने का मौका दे रही है। कंपनी की बेवसाइट के मुताबिक जम्‍मू से श्रीनगर के बीच 1112 और चेन्‍नई से बेंगलुरु के बीच केवल 1120 रुपए में हवाई जहाज का टिकट मिल रहा है। वहीं कोयंबटूर से चेन्‍नई के बीच का टिकट केवल 1095 रुपए रखा गया है।

सरकार ‘उड़ान’ योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को हवाई यात्रा से जोड़ना चाहती है। क्योकिं ‘उड़ान’ योजना को अपने पहले चरण में काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसलिए अब सरकार इसको और बढ़ावा देना चाह रही है। पहले राउंड की बिडिंग में 128 रूट पांच एयरलाइंस को दिए गए हैं। इनमें से कुछ ऑपरेशन शुरू करने वाले हैं। ये कंपनियां 70 एयरपोर्ट कनेक्‍ट करेंगी। कई एयरलाइंस कंपनियां नये साल में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आ रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनो में देश में एयर ट्रैवल की ग्रोथ बढ़ी है।

इंडिगो एयरलाइंस दिल्‍ली और जयपुर के बीच 999 रुपए में एयर टिकट दे रही है। दिल्‍ली से जयपुर के लिए हवाई जहाज का टिकट मिड जनवरी में 999 रुपए में मिल रहा है। यहां तक की फरवरी के कुछ दिनों में भी इस रूट पर एयर किराया इतना ही रखा गया है।

वहीं कोच्चि- चेन्‍नई रुट का टिकट 1212 रुपए में मिल रहा है। जबकि विशाखापट्टनम-हैदराबाद रुट पर टिकट का दाम 1259 रुपए रखा गया है। वहीं पटना कोलकाता रुट की बात करें तो यहा का टिकट 1264 रुपए का रखा गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में इंडिगो एयरलाइन्स ने तेज ग्रोथ दर्ज की है। इससे पहले जुलाई- सितंबर तिमाही में भी कंपनी को 551 करोड़ का मुनाफा हुआ था। जबकि इंडिगो का मार्केट शेयर 38 फीसदी का हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *