राज्य की खबरें

नकली शुगर फ्री दवा और दंतमंजन बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश …

 

पटना : बिहार की राजधानी पटना की एसके पुरी पुलिस ने नकली शुगर फ्री दवा और दंतमंजन बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को आनंदपुरी नाला पर इलाके में स्थित एक घर पर छापेमारी की.

पुलिस ने अजय कुमार के मकान से तकरीबन 20 लाख का नकली शुगर प्री टैबलेट, डाबर लाल दंतमंजन, होम्योपैथी की गोली और लाखों की एनालजेसिक दवाओं का रैपर बरामद किया.छापेमारी से पहले मेरठ का रहने वाला गिरोह का सरगना नोरुलल्ला खान फरार हो गया

इस संबंध में कंपनी के फील्ड अफसर सादुल्लाह के लिखित बयान पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया हैं. फिल्ड अफसर ने बताया कि जेडियस वैलनेस और डाबर को एक साल से शिकायत मिल रही थी कि उनका प्रोडक्ट बेहतर नहीं है. इसके बाद दोनों कंपनियों ने मार्केट में सर्वे कराया तब पता चला कि उनके प्रोडक्ट का नकली आइटम बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *