स्पोर्ट्स

धौनी को लग सकता है BCCI से ये बड़ा झटका, हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक बड़ा झटका लग सकता है। कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की 30 नवंबर को हुई मीटिंग में खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाने की मांग को मान लिया गया था। इस मीटिंग में कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी और हेड कोच रवि शास्त्री मौजूद थे।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक सीओए की 3 जनवरी यानी कि बुधवार को फिर से एक मीटिंग की। इस मीटिंग में लिए गए फैसलों की गाज धौनी पर गिर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चार ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। इसमें A+, A, B और C ग्रेड होंगे। इन्हीं ग्रेड्स के आधार पर ही खिलाड़ियों के सैलरी बढ़ाई जाएगी। नए ग्रेड सिस्टम के मुताबिक सभी फॉरमैट में खेलने वाले क्रिकेटरों को A+ ग्रेड दिया जाएगा।

इसका मतलब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में धौनी को भारी नुकसान हो सकता है। धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उन्हें A+ ग्रेड में शामिल नहीं किया जा सकेगा। मौजूदा सिस्टम में तीन ग्रेड्स हैं, A, B, C और धौनी, विराट, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय ग्रेड ए ग्रेड में शामिल हैं।

नए नियमों के मुताबिक जो क्रिकेटर तीनों फॉरमैट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलेंगे, उन्हें A+ ग्रेड में रखा जाएगा। अगर कोई खिलाड़ी तीनों में से कोई एक या दो फॉरमैट में खेल रहा है, तो उसे A+ से नीचे ग्रेड में रखा जाएगा। हालांकि, अश्विन और जडेजा जैसे जो खिलाड़ी अभी लिमिटेड ओवर फॉरमैट में नहीं खेल रहे हैं, उनके लिए रोटेशन पॉलिसी के तहत रास्ते खुले रखे गए हैं। ऐसे खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग और दूसरी चीजों पर भी ध्यान दिया जाएगा और इसी के आधार पर इन्हें ग्रेड मिलेगा।

किस खिलाड़ी को कौन सा ग्रेड मिलेगा, ये चयनकर्ता तय करेंगे और ऐसे में सिर्फ नियमों पर ही नहीं चला जाएगा, बल्कि खिलाड़ी को ग्रेड देने से पहले उसकी दूसरी चीजों पर भी ध्यान दिया जाएगा। सीओए जल्द ही ग्रेड देने को लेकर अपने नियम बीसीसीआई की फाइनेंस कमिटी को सौंपेगा। हाल ही में क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रकम को दोगुना किया गया था। हालांकि इसके बावजूद क्रिकेटर खुश नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *