धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 16 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
धनबाद: कोयला कारोबार से जुड़े कथित अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है। तड़के सुबह ईडी की कई टीमों ने कोल कारोबारी एल.बी. सिंह और उनसे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने देव बिला क्षेत्र सहित कुल 16 लोकेशनों पर एक साथ दबिश दी है। छापेमारी के दौरान दस्तावेज़ों की जांच, डिजिटल डाटा को कब्जे में लेना और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने की प्रक्रिया जारी है।
छापेमारी से जुड़े प्रमुख बिंदु
- ईडी ने सुबह करीब 6 बजे ऑपरेशन शुरू किया
- कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के निवास पर टीम की विशेष मौजूदगी
- कुल 16 ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई
- मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कोयला कारोबार से जुड़े केस की जांच
- बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ व डिजिटल रिकॉर्ड बरामद होने की संभावना
ईडी की टीम किन-किन जगहों पर पहुंची?
- देव बिला क्षेत्र
- धनबाद शहर के प्रमुख आवासीय इलाके
- कारोबार से जुड़े दफ्तर
- रिश्तेदारों/सहयोगियों के ठिकाने
स्थानीय पुलिस की सहायता में तैनाती
छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की तैनाती भी की गई है। कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई है ताकि कार्रवाई निर्बाध रूप से जारी रहे।
क्या है मामला ?
ईडी यह कार्रवाई उन मामलों को लेकर कर रही है जो कथित तौर पर कोयला कारोबार में अवैध खनन, अवैध उठाव और उसके जरिए धन शोधन से संबंधित हैं। एजेंसी पिछले कई महीनों से इस नेटवर्क को खंगाल रही थी।


