धनबाद के कोयला खदान हादसे में फंसे सभी मजदूरों के शव आखिरकार बाहर निकाल लिए गए हैं। NDRF की टीम ने लगातार कई घंटों के कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद यह सफलता हासिल की।
NDRF कमांडर कौशल कुमार ने जानकारी दी कुल 6 शव को बाहर निकाल लिया गया है। इनमें से 3 शव कल ही बरामद कर लिए गए थे और शेष 3 शव को आज निकाला गया। घटना काफी गंभीर थी और रेस्क्यू के दौरान टीम को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमारी 35 सदस्यीय टीम ने लगातार प्रयास कर यह अभियान पूरा किया। अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
स्थानीय प्रशासन और खदान प्रबंधन की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

