धनबाद केंदुआडीह गैस कांड : दो और महिलाओं की हालत फिर बिगड़ी, एक की स्थिति गंभीर
सीएम के आदेश पर हाईलेवल जांच टीम मौके पर पहुंची
धनबाद : केंदुआडीह क्षेत्र में हुए गैस कांड को लेकर हालात एक बार फिर गंभीर होते नजर आ रहे हैं। हादसे में प्रभावित दो और महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक हाईलेवल जांच टीम ने केंदुआडीह पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच टीम ने पीड़ितों से बातचीत की, स्थानीय लोगों से जानकारी ली और गैस रिसाव से जुड़े संभावित कारणों की गहन पड़ताल शुरू की।
जांच टीम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि गैस रिसाव कैसे हुआ, सुरक्षा मानकों का पालन हुआ या नहीं और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती गई।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और सतर्कता बरतने की अपील की है।


