धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान फिर सुर्खियों में, समाजसेवी प्रेम सिंह को दी जान से मारने की धमकी

धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान फिर सुर्खियों में, समाजसेवी प्रेम सिंह को दी जान से मारने की धमकी

झारखंड के धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दुबई में बैठकर अपराध की दुनिया संचालित कर रहा प्रिंस खान अब चतरा जिले के चर्चित समाजसेवी एवं कारोबारी प्रेम सिंह को जान से मारने की धमकी देने का आरोप झेल रहा है। गैंगस्टर ने प्रेम सिंह से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग भी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह को मोबाइल फोन के माध्यम से धमकी दी गई, जिसमें रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। धमकी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और कारोबारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

मामले की सूचना मिलते ही प्रेम सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रेम सिंह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी की कॉल और मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही प्रिंस खान और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि गैंगस्टर प्रिंस खान का नाम पहले भी हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसी कई संगीन वारदातों में सामने आ चुका है। दुबई से बैठकर वह झारखंड में अपने गिरोह के जरिए अपराध को अंजाम देता रहा है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *