breaking news ख़बर झारखंड

धनबाद: ईशा अग्रवाल ने सोशल मीडिया फेसबुक के अमेरिका स्थित मुख्यालय में जगह बनाई

झरिया : काले हीरे की नगरी झरिया की बेटी 26 वर्षीय ईशा अग्रवाल ने सोशल मीडिया फेसबुक के अमेरिका स्थित मुख्यालय में जगह बनाई है। ईशा का चयन फेसबुक मुख्यालय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हुआ है। उसकी सफलता से परिवार में हर्ष की लहर है। झरिया के व्यवसायी जीवन अग्रवाल और ललिता देवी की पुत्री ईशा ने अपनी प्रतिभा से परिवार के साथ झरिया का भी नाम रोशन किया है।

ईशा बचपन से ही पढ़ने में तेज थी। डिगवाडीह कार्मेल स्कूल से वर्ष 2007 में दसवीं की परीक्षा 91 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। इसके बाद दून पब्लिक स्कूल धनबाद से वर्ष 2009 में 12 वीं की परीक्षा 81 प्रतिशत अंक से पास की। आइआइटी बीएचयू  वाराणसी से 2013 में इंजीनिय¨रग की डिग्री हासिल की। अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी गोल्डमैन साक्स में 2016 तक काम किया। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलीफोíनया अमेरिका में मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया। दो सेमेस्टर के पूरा होने के बाद फेसबुक में ईशा को तीन महीने की इंटर्नशिप का अवसर मिला। इसके बाद ही फेसबुक मुख्यालय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में चयनित किया गया। दिसंबर 2018 में तीनों सेमेस्टर पूरा होने के बाद जनवरी 2019 से फेसबुक में ईशा अपनी नई पारी खेलेगी।  ईशा ने पिता जीवन अग्रवाल, माता ललिता देवी, भाई मोहित अग्रवाल और अपने करियर शिक्षक मनीष शर्मा को दिया सफलता का श्रेय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *