इंटर के नामाकन में हो रही परेशानी के विरोध में विद्यार्थियों ने पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा का घेराव किया। नेतृत्व कर रहे आजसू छात्र इकाई के प्रतिनिधि विशाल महतो ने बताया कि छात्रों से दो बार ऑनलाइन एडमिशन की हार्ड कापी मागी जा रही है। वेरिफिकेशन के दूसरे दिन चालान लेना पड़ रहा है। पेचीदे प्रक्रियाओं के कारण बार-बार साइबर कैफे का भी चक्कर लगाना पड रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। जिन छात्र-छात्राओं के पास जाति प्रमाणपत्र नहीं है। उनके लिए प्रॉविजनल एडमिशन की व्यवस्था की जाए। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि मागों पर विचार होगा। मौके पर सूरज शर्मा, दिनेश दास, अंशु पासवान, विवेक महतो, जैनूल अंसारी, राजू बेसरा, विशाल पासवान सहित अन्य शामिल थे।
धनबाद : इंटर के नामाकन में हो रही परेशानी के विरोध में विद्यार्थियों ने पीके राय कॉलेज
