breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

दो घंटे में 6 हत्याओं से दहला यह इलाका, हाई अलर्ट घोषित

पलवल : हरियाणा के पलवल में एक ही रात में 6 मर्डर करने वाला साइको किल्लर नरेश फौजी का फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में सिटी स्कैन हो गया है। आरोपी पहले फौज में कैप्टन के पद पर था, जो दिमागी हालत खराब होने पर फौज से निकाल दिया गया था। फिलहाल, आरोपी हिसार कृषि विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात है। आरोपी ने जो हत्याएं की है, वो अलग-अलग जगहो पर की थी। आरोपी ने सभी हत्याएं रॉड से पीट-पीटकर की हैं।

पलवल में आज सुबह करीब 2 से 4 बजे के बीच ये हत्याएं हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। आरोपी के साइको किलर होने का शक जताया जा रहा है। इस वारदात के बाद पलवल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आरोपी को आदर्श नगर पलवल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा है। हत्या के आरोपी को पलवल सिविल अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने इसको फरीदाबाद रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम नरेश है और वह गांव मच्छगर का रहने वाला है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चार लोगों को रास्ते में मारा है। फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारा। बाद में पलवल अस्पताल में इस साइको किलर ने महिला को मारा। आरोपी नरेश ने रात करीब 2:30 बजे पलवल हॉस्पिटल के अंदर पहली मंजिल पर आईसीयू के बाहर एक 35 साल की महिला की हत्या की। ये महिला अपनी देवरानी की डीलीवरी के लिए आई थी। इस हत्या के बाद वो 5 मिनट तक हॉस्पिटल में ही रहा, लेकिन उसे कोई पकड़ नहीं सका।

इस हत्या के बाद उसने सड़क पर बारी-बारी से 5 और हत्याएं कीं। बताया जा रहा है कि ये 5 लोग भिखारी या सिक्योरिटी गार्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *