ख़बर दुनिया देश राजनीति

देश में मोदी लहर बरकरार, WEF ने कहा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भरोसेमंद सरकार

नई दिल्ली : वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ने मोदी सरकार को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भरोसेमंद सरकार बताया है। यह सर्वे उस वक्त आया है, जब विपक्ष गुजरात चुनावों में जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को निशाना बना रही है।

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के अनुसार करीब 73 फीसदी भारतीयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार पर भरोसा है। इस सर्वे में लगभग तीन-चौथाई भारतीयों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया है।

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के इस सर्वे में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड की सरकार है और दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया की सरकार है। इन दोनों जगहों पर 82 फीसदी लोगों ने अपनी सरकार को भरोसेमंद सरकार माना है।

अभी शुक्रवार को अमेरिका की क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने भी मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों को सराहा था और कहा था कि नोटबंदी और जीएसटी का भारतीय इकनॉमी पर सकारात्मक असर पड़ा है।

आपको बता दे कि नोटबंदी की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे किये थे, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया था। वहीँ, जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ है।

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के इस सर्वे के बाद यह कहा जा सकता है कि 3 साल होने के बावजूद पीएम मोदी का जलवा कायम है और देश में मोदी लहर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *