कारोबार देश

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के नीचे फिसला

मुंबई: रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.590 अरब डॉलर घटकर 399.65 अरब डॉलर रह गया। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। 15 सितंबर को समाप्त हुए पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 402.24 अरब डॉलर था। सप्ताह के दौरान एक समय यह 402.50 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.565 अरब डॉलर घटकर 375.18 अरब डॉलर रह गई। अमेरिकी डॉलर में जाहिर किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी/अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.691 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार एक करोड़ डॉलर घटकर 1.502 अरब डॉलर रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *