breaking news ख़बर

देवघर में पुलिस पर तलवारों से हमला, जमीन विवाद को निपटाने पहुंची पुलिस

देवघर में पुलिस पर तलवारों से हमला, जमीन विवाद को निपटाने पहुंची पुलिस

मोहनपुर के घाघरा गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को निपटाने पहुंची पुलिस पर को लेकर मेलर सदस्यों ने हमला कर दिया। इस दौरान तलवारें भी चलीं। हमले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायलों में थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई मुकेश सिंह, एएसआई सच्चिदानन्द सिंह और मुंशी पंकज कुमार मंडल हैं। घाघरा निवासी कैलाश यादव ने सूचना दी कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए साझो सिंह व मेलर पार्टी के 50 लोग हरवे-हथियार लेकर पहुंचे हैं। मेलर पार्टी के लोगों ने घाघरा गांव पहुंचते ही उत्पात मचाया। कैलाश यादव की शिकायत पर थाना प्रभारी दीपक कुमार घटनास्थल पहुंचे। वहां मौजूद मेलर पार्टी के लोगों को समझाने के लिए पुलिस अधिकारी आगे बढ़े तो मेलर पार्टी ने पुलिस पर तलवार भांजना शुरू कर दिया। उसके बाद थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव समेत रिखिया थाना प्रभारी डॉ. संतोष पाण्डेय, सारवां थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़़ी थाना प्रभारी, कुण्डा थाना प्रभारी फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने पहुंचने के साथ ही कार्रवाई शुरू करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मेलर पार्टी के लोग तलवार, लाठी, तीर-धनुष, गुलेल, भुजाली जैसे शस्त्रों से लैस थे। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने सभी शस्त्रों को जब्त कर लिया। इससे पूर्व में भी आठ महीने पहले घघरा में जमीन विवाद को लेकर मेलर पार्टी सदस्यों ने जमकर उत्पत मचाया था। पुलिस जब तक घटनास्थल पहुंची थी कि एक घर ध्वस्त कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *