दूसरा T20I: साउथ अफ्रीका की दमदार जीत, भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर
पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन भारत पर भारी पड़ा और टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम शुरुआत से ही संघर्ष करता दिखा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
सीरीज का अगला मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।


