बिहार

दुष्कर्म पीड़िता को पंचायत ने सुनाया जूते का माला पहनकर गांव गांव घुमाने की सजा…

पटना : पंच को परमेश्वर का दर्जा दिया जाता है लेकिन कभी-कभी परमेश्वर बने पंच इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाला फैसला सुना देते हैं जिसेसे लोगों का अब उन पर से विश्वास उठने लगा है। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले में प्रकाश में आया है जहां एक लड़की के साथ गांव के ही युवक के द्वारा दुष्कर्म करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। जब लड़की के परिवार वाले उसे पुलिस के हाथों सौपने की बात कर रहे थे तभी गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और इस मामले को पंचायत में निपटने की बात कही। जब सुबह गांव वालों की पंचायत लगी तो भरी पंचायत में पंचों ने पीड़िता को ही दोषी ठहराते हुए 31हजार जुर्माना देने को कहा। पैसा नहीं देने पर जूते की माला पहनाकर गांव गांव घुमाने की बात कही। जिसे सुनने के बाद लड़की के परिवार वालों के साथ साथ गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पंच का विरोध करने लगे लेकिन दबंग प्रवृत्ति के पंच के सामने उन लोगों का एक भी नहीं चला जिसके बाद सभी थाने पहुंचे तथा इस मामले में आरोपी के साथ-साथ पंच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार की बेटी कल रात घर में सोई हुई थी तभी पर परोस का रहने वाला एक युवक उसके घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तथा मामले की जानकारी नजदीकी थाने को देने की बात कही लेकिन गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उसे छोड़ आते हुए मामले को पंचायत में निपटने की बात बताया ।जिसके बाद सुबह पंचायत लगी और पंचायत में दुष्कर्म पीडि़ता को ही दोषी ठहराते हुए यह कहा गया कि लड़की का करैक्टर ठीक नहीं है उसने ही लड़के को अपने पास बुलाया था। इसीलिए इसे 31हजार रूपये जुर्माना देने की फैसला सुनाया जाता है वही ऐसा नहीं करने पर जूते की माला पहनाकर गांव गांव जाने की भी बात कही गई। पंचायत के द्वारा सुनाए गए इस फैसले के विरोध में गांव के कुछ लोग के साथ पीड़िता और उसके पिता थाने पहुंचे तथा थानेदार को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि गरीबी के कारण अभी तक घर में दरवाजा नहीं लगा था। जिसका फायदा उठाते हुए पड़ोस के रहने वाला राहुल नामक युवक कल देर रात हमारे घर में घुसकर हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसे रंगे हाथ पकड़ने के बाद गांव के पंच द्वारा छुरा लिया गया और दुष्कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए हम लोगों को ही जुर्माना सुनाया गया है। ऐसा नहीं करने पर हमारी बेटी को गांव वालों के सामने बेइज्जत करने का भी फरमान सुनाया गया है जिससे हम सभी दहशत में हैं।

 

मामले की जानकारी देते हुए जमुई थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की गांव वालों के साथ दुष्कर्म पीड़ित लड़की थाने पहुंचे तथा वार्ड पार्षद सीताराम साह, महेंद्र साह, नरेश साह तथा रंजीत साह और घटना को अंजाम देने वाला राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और फैसला सुनाने वाले पंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *