दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: प्रदर्शन उड़ान के दौरान HAL तेजस क्रैश, एयरपोर्ट के पास उठे काले धुएँ के गुबार
दुबई एयर शो 2025 के अंतिम दिन शुक्रवार को भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) तेजस एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ। घटना ने दर्शकों और आयोजकों में हड़कंप मचा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के अनुसार तेजस कम ऊंचाई पर स्टंट कर रहा था, तभी विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार से ज़मीन पर जा गिरा। टक्कर के तुरंत बाद घटनास्थल से घने काले धुएँ का गुबार आसमान में उठता नजर आया।
हादसे के समय एयर शो में हजारों दर्शक मौजूद थे, जिनमें बड़ी संख्या में परिवार और बच्चे भी शामिल थे।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि पायलट के इजेक्ट करने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्हें पायलट को बाहर निकलते नहीं देखा गया।
दुबई पुलिस, दमकल और रेस्क्यू टीमें कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं और मलबे के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया। हादसे के कारण शो में कार्यक्रम रोक दिए गए और एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू हो गई है। आयोजकों का कहना है कि विस्तृत बयान आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जारी किया जाएगा।


