दीपावली पर मांडर और चान्हो की जनता को मिली करोड़ों की योजनाओं की सौगात
शुद्ध पेयजलापूर्ति योजना और सोनचिपी टाना भगत आश्रम सौंदर्यीकरण का हुआ शिलान्यास
दीपावली के शुभ अवसर पर मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास की बड़ी सौगात मिली। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज मांडर और चान्हो प्रखंड में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की विशेष रूप से मौजूद रहे।
4 हजार परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
करीब 10 साल से लंबित सोसई ग्रामीण जलापूर्ति पाइप शिफ्टिंग योजना के शुरू होने से मांडर प्रखंड के 4 पंचायतों के 8 गांवों में रहने वाले लगभग 4,000 परिवारों को अब शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वर्षों से यह योजना लंबित थी। कई स्तरों पर बैठक और प्रयास के बाद आखिरकार योजना को मंजूरी मिली।
सोनचिपी टाना भगत आश्रम का होगा कायाकल्प
चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम परिसर में करोड़ों की लागत से गेस्ट हाउस, चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंत्री ने कहा कि टाना भगतों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर देश में अपनी अलग पहचान बनाई, लेकिन अब तक उन्हें उनके हक का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा —
“अब बाबा बंधु तिर्की जी की अगुवाई में टाना भगतों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। सरकार उनकी बेहतरी के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।”
बंधु तिर्की बोले “हम गाजर-मूली नहीं हैं कि कोई उखाड़ फेंक दे”
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सोनचिपी आश्रम की रौनक अब लौटेगी। उन्होंने टाना भगत विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन की मांग की और कहा कि प्राधिकरण में टाना भगतों को निर्णायक पद दिए जाने चाहिए।
विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा —
“कुछ लोग हमें उखाड़ फेंकने की बात करते हैं, लेकिन वे कान खोलकर सुन लें — हम गाजर-मूली नहीं हैं कि कोई हमें उखाड़ फेंक देगा।




