नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद पूरे देश में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं। लाखों रुपए फीस लेने के बाद भी सुरक्षा में फिसड्डी साबित हो रहे स्कूलों ने अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रद्युम्न जैसा ही एक और मामला राजधानी दिल्ली के एक नामी स्कूल में सामने आया है। जीवन ज्योति स्कूल के बाथरुम में संदिग्ध हालात में मिले 16 साल के छात्र की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि सुबह प्रार्थना के वक्त उसपर हमला हुआ होगा।
बाथरूम में बेहोश मिला छात्र
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके के साहतपुर में जीवन ज्योति स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र तुषार स्कूल के बाथरुम में संदिग्ध हालात में बेहोश मिला था। आनन फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कहा कि वह बहुत पहले ही मर चुका है।
परिजन बोले- स्कूल में हुई मारपीट
तुषार के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चे के साथ मारपीट की गई है, जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि तुषार को दस्त आ रहे थे, इसी वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस डिप्टी कमिश्नर एके सिंगला ने कहा कि छात्र के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जांच कर रही है।
एक छात्र ने बताया- स्कूल में झगड़ा हुआ
जीवन ज्योति स्कूल के ही एक छात्र ने बताया कि सुबह जब तुषार स्कूल पहुंचा को कुछ छात्रों से उसका झगड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है इसी दौरान उसे कोई अंदरुनी चोट लग गई होगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इससे इंकार किया है।
स्कूल के बाहर प्रदर्शन
तुषार के परिजन स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए देर शाम तक स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते रहे और करावल नगर चौक जाम कर दिया। स्थानीय विधायक कपिल मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।