नई दिल्ली- भारतीय पिचों पर जब अक्टूबर से लेकर जनवरी तक डे-नाइट मुकाबले खेले जाते हैं तो ओस की इसमें अहम भूमिका होती है। ऐसे मैचों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है और उसे ग्रिप करना गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। गेंद सही तरीके से ग्रिप नहीं हो पाने की वजह से बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। अब इस परिस्थिति को देखते हुए भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीन यादव ने गेंदबाजी के लिए एक कमाल का तरीका निकाला।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से ठीक पहले कुलदीप ने भीगी हुई गेंद से नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। फिरोजशाह कोटला मैदान पर दोपहर के प्रैक्टिस सेशन में कुलदीप अपनी हर दूसरी गेंद फेंकने से पहले उजली गेंद को मिनरल वाटर में भिगाते देखे गए। कुलदीप को ये आइडिया भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिया जो उनके साथ गेंदबाजी की रणनीति पर बातचीत करते देखे गए। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अपनी गेंदबाजी की तैयारी के लिए कुछ ऐसा ही करते देखे गए थे।
गीली गेंद से गेंदबाजी प्रैक्टिस करके का फायदा कुलदीप को जरूर मिलेगा क्योंकि इससे उन्हें गीली गेंद से गेंदबाजी की प्रैक्टिस के साथ-साथ ओस से गीली हुई पिच पर भी गेंद को कंट्रोल के साथ फेंकने में मदद मिलेगी। रिस्ट स्पिनर के लिए गेंद का अच्छी तरह से ग्रिप में आना काफी अहम होता है क्योंकि अगर गेंद गीली हो तो उसका हाथ से फिसलने का डर रहता है।
कुलदीप ने गीली गेंद से दिनेश कार्तिक को नेट्स पर अभ्यास करवाया लेकिन कार्तिक उन गेंदों पर आसानी से शॉट लगा रहे थे। इसके अलावा अभ्यास के दौरान श्रेयस अय्यर को सपोर्ट स्टाफ राघवेंद्र की तरफ से फेंके गए एक थ्रो पर दाहिने हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वो नेट्स पर अभ्यास करते नजर नहीं आए।