breaking news ख़बर देश

दारूल उलूम ने जारी किया फतवा, आइब्रो बनवाना और बाल कटवाना जायज नहीं

प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर जारी फतवे पर कायम रहते हुये दोहराया है कि फैशन परस्ती के लिए बाल कटवाना और आंखों की भौंहों को बनवाना इस्लाम में जायज नहीं है। दारूल उलूम ने ऑन लाइन फतवा जारी कर कहा था कि मुस्लिम महिलाओं का आइब्रो बनवाना और बाल कटवाना नाजायज है जिस पर फतवे को लेकर बहस छिड़ गई थी। इस फतवे के बारे में पूछे गये सवाल पर संस्था ने कहा कि बाल महिलाओं की खूबसूरती होती हैं, बिना मजबूरी के उन्हें कटवाने की हजरत पैगंबर साहब ने मनाही की थी। फतवे में लिखा है कि मजहब-ए-इस्लाम यह भी कहा गया है कि महिलाएं ही नहीं पुरूष भी आईब्रो बनवाते हैं तो वह भी जायज नहीं होगा।

फतवे पर मुस्लिम उलेमाओं का कहना है कि आज के आधुनिक दौर में महिलायें सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर में जाती हैं। उससे बेपदर्गी होती है जो ठीक नहीं है। मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि अगर आइब्रो के बाल बढ़ जाते हैं तो उन्हें ठीक तो किया जा सकता है लेकिन ब्यूटी पार्लर में जाकर आइब्रो बनवाना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *