पटना : एक तरफ जहां पूरे बिहार में अपराधियों का आतंक लोगों को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर रहा है तो दूसरी तरफ दबंगों की दबंगई भी कुछ कम नहीं है। कुछ इसी तरह का दिल दहलाने वाला मामला बिहार के अररिया जिले में देखने को मिला जहां दो प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गांव के कुछ लोगों उग्र हो गए तथा दोनों की जमकर धुनाई करने लगे इस दौरान पीटते पीटते लड़की की हत्या कर दी गई तो लड़के आंखों में तेजाब डालते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया। दबंगों द्वारा दोनों प्रेमी जोड़े पर जब जुल्म ढाया जा रहा था तभी सैकड़ों लोग तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है वही लड़के को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दिल दहलाने वाला मामला बिहार के अररिया जिला के नरपतगंज का है जहां की रहने वाली पारस मणि देवी और घनश्याम सिंह पहले से ही शादीशुदा थे और अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं होने के कारण दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी गांव वालों को थी और कई बार इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद हिदायत दी गई थी। लेकिन प्यार में परे इन दोनों शादीशुदा प्रेमी जोड़े को गांव वालों की बात समझ में नहीं आ रही थी। इसी बीच दोनों को आपत्तिजनक हालात में देर शाम गांव वालों ने देखा और उसे गांव के चौराहे पर लाकर पर जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो लड़के को मारपीट करने के बाद आंखों में तेजाब डालकर हत्या करने का प्रयास किया गया ।लेकिन तब तक जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लड़के की जान बच गई ।जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए फारबिसगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। वह लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वही दबंगों की करतूत से अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से लड़ रहा प्रेमी घनश्याम सिंह के परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उसके मुंह और आंख पर बैटरी का पानी डाल दिया था। जिसे इलाज के लिए पुलिस खुद भर्ती करवाई है लेकिन अब तक इस मामले में ना तो FIR किया गया है और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई।
वही मामले की जानकारी देते हुए जिले कि एसपी धूरत शायली सावलराम ने बताया कि इस मामले में नरपतगंज थाना अध्यक्ष को मामले की जांच का आदेश दिया गया है फिलहाल वह मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लग गए हैं।