breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

दक्षिण का ‘श्राप’ बनेगा राजधानी दिल्ली के लिए ‘वरदान’, यह है कारण 

नई दिल्ली : इस वक्त पूरा दक्षिण भारत चक्रवात ‘ओखी’ के आंतक और दर्द से पीड़ित है, इस तूफान की वजह से तमिलनाडु और केरल दोनों जगह जान-माल का भारी नुकसान हुआ है तो वहीं महाराष्ट्र और गुजरात दोनों जगह भी इसकी वजह से  कष्ट में हैं लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि प्रकृति का ये श्राप अब राजधानी दिल्ली के लिए वरदान साबित हो सकता है, ये कहना हमारा नहीं बल्कि नासा के वैज्ञानिकों का है, जिन्होंने कहा है कि इस तूफान के कारण नई दिल्ली के लोगों को फायदा हो सकता है, जो कि इस वक्त प्रदूषण और स्मॉग की चपेट में हैं।

अमेरिकी एजेंसी नासा के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र में ‘ओखी’ का असर अब कम होगा लेकिन इसकी वजह से नई दिल्ली और उत्तरी भारत में अच्छी-खासी बारिश की संभावना है, जिससे राजधानी में धुंध खत्म होगी। नासा ने बकायदा एक तस्वीर जारी करते कहा है कि जो तूफान आ रहा है उसके कारण उत्तरी भारत में मौजूदा धुंध गायब हो सकती है।

मालूम हो कि मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात की ताकत बुधवार को कम होती दिखाई दे रही है लेकिन इसके कारण गुजरात में भारी बारिश हो सकती है, जहां बारिश हो सकती है वो सूरत, नवसारी, वलसाड, भरूच, तापी, अमरेली, दीव, दमन समेत दक्षिण गुजरात के इलाके हैं। गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी ठाणे, रायगढ़, ग्रेटर मुंबई समेत कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना है।

आपको बता दें कि केरल और तमिलनाडु में चक्रवात ‘ओखी’ ने जमकर उत्पात मचाया है, इसके कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा मछुआरों का रेस्कूयू किया गया था। हालात अभी तो नियंत्रण में हैं लेकिन इसके कारण काफी आर्थिक नुकसान हुआ है , वैसे मौसम विभाग ने कहा था कि चक्रवात 6 दिसंबर को सुस्त पड़ जाएगा और उसकी बातें सच साबित होती भी दिख रही हैं।

इस चक्रवात का असर मुंबई में भी देखा गया, जहां के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मालूम हो कि ‘ओखी’ ‘तूफान एक सक्रिय उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं। जो कि अभी तक ‘दक्षिणी क्षेत्र में सक्रिय था और 2015 के मेघ चक्रवात के बाद अरब सागर में मौजूद सबसे तीव्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *