तेनुघाट डैम में दो युवतियों ने छलांग लगा दी है। घटना मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे की है। तेनुघाट डैम में गोताखोरों को लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला है। दोनों युवती कथारा ओपी क्षेत्र के जारंगडीह की रहने वाली है। दोनों की उम्र 20-21 वर्ष बताई जा रही है। तेनुघाट डैम से जारंगडीह की दूरी करीब 15 किमी है। छलांग लगाने वाली युवती के नाम अमीषा कुमारी और समीना कुमारी बताए जा रहे हैं।
तेनुघाट डैम में डूबी युवतियों को तलाशने में जुटी गोताखोरों की टीम।
डैम के अथाह पानी में युवतियों का बचना असंभव माना जा रहा है। काफी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जुट गई है।