breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति राज्य की खबरें

तेज प्रताप की धमकी- सुशील मोदी को घर में घुसकर मारेंगे, जदयू ने कहा औकात दिखा देंगे

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि वह सुशील मोदी के बेटे की शादी में घर में घुसकर तोड़फोड़ करेंगे और उन्हें मारेंगे। तेज प्रताप के इस बयान पर जदयू ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करके तो दिखाए, हम तेजप्रताप को उनकी औकात दिखा देंगे।

औरंगाबाद में एक जनसभा में तेज प्रताप ने कहा कि सुशील मोदी ने फोन पर बेटे की शादी का निमंत्रण दिया है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि यह निमंत्रण हमारे परिवार को शादी में बुलाकर बेइज्जती करने के लिए है। प्रताप ने कहा कि वह डरते नहीं हैं। हम वहीं सभा करेंगे और शादी में तोड़फोड़ करेंगे। घर में घुसकर मारेंगे।

तेज प्रताप के इस बयान के बाद जदयू ने करारा पलटवार किया है, जदयू प्रवक्ता नीरज ने चुनौती देते हुए कहा कि तेज प्रताप पहले सुशील मोदी के घर होने वाली शादी में हंगामा करके तो दिखायें, हम तेजप्रताप को उनकी औकात बता देंगे। वहीँ, जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेज प्रताप अगर घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।

तेज प्रताप के इस बयान पर सुशील मोदी ने कहा, “मैंने लालू परिवार की काली कमाई के बारे में खुलासे किए, इससे तेज प्रताप निराश हैं और मेरे बेटे की शादी को डिस्टर्ब करने की धमकी दे रहे हैं। वे इसमें राजनीति को क्यों ला रहे हैं? मैंने सम्मान के साथ लालूजी के बच्चों की शादी अटेंड की है। लालूजी की उनसे बात करनी चाहिए।”

बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी तीन दिसंबर को है। सुशील मोदी ने बेटे की शादी में कोई भी तामझाम नहीं करने का ऐलान किया है। इस शादी में न तो बैंड बजेगा और न ही मेहमानों और बारातियों का स्वागत किया जाएगा। मेहमानों को खाने और नाश्ते के बजाय भगवान का भोग लगाया हुआ ‘प्रसाद’ दिया जाएगा। इस शादी को लेकर अभी से बिहार में चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *