नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसूफ पठान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। पठान पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ युसूफ पठान पर डोपिंग उल्लंघन के कारण प्रतिबंध लगाया गया। उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया जो आम तौर पर सर्दी खासी के सिरप में पाया जाता है ।’’ पठान ने पिछले साल 16 मार्च को एक घरेलू टी20 प्रतिस्पर्धा के बाद बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक परीक्षण कार्यक्रम के तहत मूत्र का नमूना दिया था।
बोर्ड ने कहा ,‘‘ उनके नमूने की जांच की गई और उसमें टरबूटेलाइन के अंश मिले। यह वाडा के प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में आता है ।’’ भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके पठान पर बीसीसीआई के डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2.1 के तहत आरोप लगाया गया और आरोप के निर्धारण तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
बीसीसीआई ने कहा,‘‘ पठान ने आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि यह गलती से उस दवा को लेने के कारण हुआ है जिसमें टरबूटेलाइन मौजूद थी। उन्हें गलती से यह दवा दे दी गई जबकि उन्हें जो नुस्खा दिया गया था , उसमें कोई प्रतिबंधित दवा नहीं थी।’’ बीसीसीआई ने कहा कि वह पठान की सफाई से संतुष्ट है कि यह प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवा नहीं थी बल्कि श्वसन संक्रमण के लिए ली गई थी। बीसीसीआई ने कहा कि पठान को पिछले साल 28 अक्तूबर को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और बोर्ड ने तय किया है कि उसका निलंबन 15 अगस्त से प्रभावी होगा और इसकी अवधि 14 जनवरी 2018 तक रहेगी।
युसूफ ने BCCI के फैसले का किया धन्यवाद
युसूफ पठान ने बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि आपने इस केस को सही तरीके से खत्म किया। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मुझपर लगा बैन समाप्त हो जाएगा जिसके बाद मैं फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं खेल जगत का देन कभी नहीं दे सकता, जिसने मुझे जिंदगी में सब कुछ दिया।
IPL में खेलते आएंगे नजर
बैन खत्म होते ही युसूफ फिर से मैदान पर पुरानी लय में दिखते नजर आएंगे। इसके साथ ही उनका आईपीएल सीजन 11 में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। जनवरी 27-28 को खिलाड़ियों की नीलामी होगाी। युसूफ पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। ऐसे में आशा है कि युसूफ को कोई टीम अच्छी कीमत पर खरीद सकती है। वह अबतक खेले गए 149 आईपीएल मैचों में 2904 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक आैर 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।