डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने बदला अपना प्रोफेशन, बन गए सिंगर और गाया बिल्ला शराबीद कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा के साथ नजर आने वाले डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने अपना प्रोफेशन बदल लिया है. अब वे कॉमेडियन से सिंगर बन गए हैं. जी हां, डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो का नाम ह्यबिल्ला शराबीह्ण है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया है: मेरे म्यूजिक बिल्ला शराबी का प्रोमो….वीडियो 26 सितंबर को रिलीज हो रहा है. आवाज मेरी है लेकिन म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है. सुनील ग्रोवर ने अमित त्रिवेदी से ट्वीट कर कहा है कि आप जादूगर हैं. आपके साथ काम करने का सम्मान देने के लिए आभार.हालांकि म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी ने इस ट्वीट का जवाब देने में जरा भी देरी नहीं की. उन्होने कहा, सुनील ग्रोवर आपके साथ काम करना काफी मजेदार था. सुनील ग्रोवर आप जीनियस हैं.यह दूसरा मौका है जब सुनील ग्रोवर ने गायकी का बीड़ा उठाया है. इससे पहले उनका सॉन्ग मेरे हज्बैंड मुझको प्यार नहीं करतेह्ण आया था, और इसे काफी पसंद किया गया था. ऐसे में उनके इस दूसरे गाने से भी धमाल की उम्मीद की जा सकती है.
डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने बदला अपना प्रोफेशन, बन गए सिंगर और गाया बिल्ला शराबी
