मुंबई : इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहीं श्रीदेवी की बेटी जह्नवी कपूर इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसी बात है जिसके लिए मम्मी श्रीदेवी ने उन्हें कड़ी हिदायत दे रखी थी। वहीं ये खबर आने के बाद जाहिर है कि जाह्नवी को मां से डांट तो मिलने वाली है।
दरअसल, जाह्नवी के अफेयर को लेकर इन दिनों जबरदस्त अफ्वाह चल रही है। अपनी पहली फिल्म धड़क से पहले किसी तरह की अफेयर की खबरों से दूर रहने के लिए जाह्नवी को श्रीदेवी ने सख्त हिदायत दी थी। ऐसी खबरों का बुरा असर उनकी आने वाली फिल्म पर पड़ सकता है।
बता दें कि जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क इस साल जुलाई में रिलीज होगी। इस फिल्म के पोस्टर सामने आने के बाद जाह्नवी की काफी तारीफें हो रही हैं।
जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू से पहले श्रीदेवी ने कुछ कड़े नियम-कायदे और पाबंदियां लगाई थीं। श्रीदेवी ने जाह्नवी से साफ कहा कि फिलहाल वो ब्वॉयफ्रेंड से दूर रहें और किसी भी तरह का कोई ब्वॉयफ्रेंड न हो।
इसके पीछे श्रीदेवी ने जो वजह बताई वो थी कि कुछ वक्त पहले जाह्नवी की ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ किस करती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
खबरें आ रही हैं कि जाह्नवी अपनी फिल्म के आने से पहले किसी के साथ अफेयर में हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि जाह्नवी अपनी ही फिल्म के को-स्टार ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं।
इधर ईशान को भी मिली हिदायत, शाहिद कपूर ने भी ईशान से कहा था कि वो पब्लिकली जाह्नवी के साथ ना घूमें। ये उनकी इमेज के लिए ठीक नहीं होगा।
ईशान पूरी तरह से जाह्नवी के प्यार में पागल हैं। सूत्रों की मानें तो ईशान अक्सर जाह्नवी को सरप्राइज गिफ्ट देते रहते हैं। दोनों के परिवार को भी उनके अफेयर के बारे में पता है। हालांकि शाहिद ने ईशान से ये साफ तौर पर कहा है कि वो किसी भी लड़की के साथ घूमने, फोटो खिंचवाने या सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से मना किया है।