नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए दाखिला की कवायद शुरू हो चुकी है। डीयू इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले एक महीने पहले ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा।
दाखिला समिति के सदस्य प्रोफेसर हंसराज सुमन ने शुक्रवार को बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू हो जाएंगे। यही वजह है कि इस बार डीयू ने दाखिला समिति में पिछले साल के मुकाबले दोगुने सदस्यों के शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू होने की वजह से सितंबर तक दाखिले होते थे जबकि 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में कुलपति जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू कराना चाहते हैं। दाखिला प्रक्रिया एक माह पहले शुरू होने से छात्रों को प्रमाणपत्र तैयार कराने और ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिक समय मिलेगा।