डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चली। परीक्षा एमसीए विभाग में डॉ आईएन साहू की देखरेख में हुई। पहली मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट-www.dspmu.ranchi.ac.in’ पर दोपहर तीन बजे जारी कर दी गई। पहली सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक है। विद्यार्थी सभी जरूरी कागजात व प्रमाणपत्र के साथ सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में नामांकन ले सकते हैं। विभाग के समन्वयक डॉ अनुपम कुमार ने कहा कि सीए और आईटी कोर्स के प्रति विद्यार्थियों के रुझान को देखते हुए इनमें सौ-सौ विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। परीक्षा के संचालन में राजेंद्र महतो, धर्मराज कुमार, जाफर अब्बास, राहुल देव साह व अन्य शिक्षकों ने सहयोग दिया।
डीएसपीएमयू में सीए की प्रवेश परीक्षा संपन्न
