टैंकर को बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बॉटलिंग प्लांट में री-फिलिंग कराना था।
बोकारो.रांची पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सिवनडीह के पास शुक्रवार सुबह डिवाइडर से टकराकर एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है। उसने बताया कि वो ओडिशा के पारादीप से आ रहा था। टैंकर को बोकारो केबालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बॉटलिंग प्लांट में री-फिलिंग कराना था। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद क्रेन के जरिए टैंकर को सड़क से हटाया गया।
माराफारी थाना क्षेत्र की है घटना
हादसा बॉटलिंग प्लाट से करीब पांच किलोमीटर पहले सिवनडीह के पास माराफारी में हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर नशे में था। हादसे के बाद उसे टैंकर से निकाला गया जिसके बाद वो सड़क पर ही लेट गया। आशंका जताई जा रही है कि नशे में होने के चलते ड्राइवर ने टैंकर पर से कंट्रोल खो दिया होगा जिसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।