नई दिल्ली/ एजेंसी।
देश में नोटबंदी के बाद से बैंक ग्राहकों की ओर से डिजिटल भुगतान में तेजी दर्ज की गई है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेफरीज का कहना है कि बैंक कस्टमर्स की ओर से डेबिट कार्ड के इस्तेमालल में कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ई-कॉमर्स के लिए रूपे के इस्तेमाल में इजाफा देखने को मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) में 30 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर प्रत्येक लेनदेन की बात जाए तो एनईएफटी में 10 फीसद की तेजी आई है। रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकार एनईएफटी में 40 फीसद की तेजी देखने को मिली है। इसी प्रकार आईएमपीएस में तेजी देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार 247 के लेनदेन की उपलब्धता और आकर्षक भुगतान प्रणाली के चलते इसमें 100 फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि देशभर में बीते आठ नवंबर को नोटबंदी लागू किया गया था। इसके बाद डेबिट कार्ड के जरिए होने वाले लेनेदेन में कमजोरी देखने को मिली है।
वहीं, नोटबंदी के बाद कार्ड स्वाइप करने से होने वाले भुगतान में 10 फीसद की तेजी देखने को मिली है। यूनीपाइड पेंट इंटरफेस (यूपीआई) और सरकार की ओर से लॉन्च की गई भीम एप का इस्तेमाल भी बढ़ा है। साथ ही ई-कॉमर्स के लिए रूपे का उपसोग भी बढ़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि रूपे वीजा और मास्टरकार्ड की ही तरह डोमेस्टिक कार्ड पेमेंट सिस्टम है। देश में नोटबंदी के बाद से प्वाइंट आॅफ सेल (पीओएस) मशीनों पर होने वीली पेमेंट में तीन गुना तेजी देखने को मिली है। ई-कॉमर्स पर किये जाने वाले खर्च में ङी दो गुना से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। हमेशा की तरह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में भी तेजी दर्ज की गई है। इसमें 40 फीसद से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।