नई दिल्ली : इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के ‘स्टोरीज’ फीचर के मुकाबले में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में सभी यूजर्स के लिए ‘मोमेंट्स’ फीचर जारी किया है। इसकी मदद से यूजर ट्विटर पर मौजूद सबसे बेहतर स्टोरी या गतिविधि को पलक झपकते देख सकेंगे।
ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘पहले ‘मोमेंट्स’ फीचर जहां चुने हुए सहयोगियों को ही उपलब्ध था, अब सभी यूजर्स ‘मोमेंट्स’ को बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।’ इसके तहत कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे फॉलो करते हैं। मोमेंट्स के जरिए आप बस एक क्लिक करके ट्विटर की सबसे बेहतर चीजों तक पहुंच सकेंगे। बस, आप नए टैब मोमेंट्स तक पहुंचिए और ट्विटर पर मौजूद सभी बेहतरीन स्टोरीज को अपने सामने पाइए।
फोन पर टैब को दबाने के साथ ही मोमेंट्स की सूची आपके सामने आ जाएगी। चूंकि नई स्टोरी लगातार आती रहती हैं, इसलिए यह सूची भी लगातार अपडेट होती रहेगी। ब्लॉग में कहा गया है कि यूजर बीते कुछ दिनों की स्टोरी देखने के लिए मनोरंजन और खेल जैसे विषयों के बीच लगातार ‘स्वाइप’ करते रह सकते हैं। टैब पर एक बार टैप करने से ट्वीट पूरी तरह से सामने आ जाएगा। इसे आप फेवरिट ट्वीट बना सकते हैं और रिट्वीट कर सकते हैं। दोबार टैप करने से ट्वीट अपने आप फेवरिट हो जाता है।
मोमेंट के राइट साइड में एक नीला पॉइंट दिखाई देने का अर्थ यह है कि कुछ देर पहले देखी गई स्टोरी में कुछ नई बातें जुड़ चुकी हैं और आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं। लाइव खेल प्रतियोगिताएं या पुरस्कार समारोह की सूचनाएं बहुत तेजी से बदलती रहती हैं। हर मिनट के बदलाव को देखने के लिए मोमेंट को फॉलो करने का विकल्प होता है जो ट्वीट को सीधे यूजर के टाइमलाइन पर डाल देता है। इस विकल्प के होने से बार-बार अलग-अलग टैब को आगे-पीछे करने की जरूरत नहीं रह जाती। जब स्टोरी समाप्त होती है या ट्वीट समाप्त होता है तो आपकी टाइमलाइन पहले जैसी स्थिति में पहुंच जाती है।”
मोमेंट्स’ के अलावा ट्विटर ने लोगों के लिए समाचार, मनोरंजन और खेल श्रेणी में नए ‘एक्सप्लोर’ टैब के माध्यम से ‘मोमेंट्स’ ढूंढना आसान बना दिया है। ‘मोमेंट्स’ लोगों को ट्विटर पर सबसे अच्छे ट्वीट्स को ढूंढने और पाने में मदद करेगा, चाहे वे उसे डालने वाले को फॉलो करते हों या नहीं। यह इस्तेमाल में आसान स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट में है।
कंपनी ने कहा, ‘लोग ट्विटर या ट्विटर लाइट पर एक्सप्लोर टैब में जाकर उन स्टोरीज को देख सकते हैं जो हर रोज ट्विटर पर पब्लिश होती रहती है।’