आरा: आरा-सासाराम रेलखण्ड के चरपोखरी रेलवे स्टेशन पर एक महिला पैसेंजर ट्रेन से उतरने के क्रम में गिर पड़ी, जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गई। महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपूरा गांव की शिवप्रश्न यादव उर्फ मुखिया यादव की पत्नी राजपातो देवी हैं, लुधियाना में इनके पति दुकानदारी कर अपने परिवार को देखभाल करते है। उनका हाथ बटाने के लिए राजपातो लुधियाना में रहती है।
सोमवार को लुधियाना से पंजाब मेल ट्रेन से मंगलवार की सुबह आरा पहुंची थी। उसके बाद आरा रेलवे स्टेशन से गांव जाने के लिए आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर अपने घर जा रही थी, चरपोखरी स्टेशन आने के बाद ज्यों ही महिला ट्रेन से उतरी महिला का पैर ट्रेन से फिसल गया और महिला सीधे ट्रेन के निचे जा गिरी, जिसमें महिला का एक पैर कट गया। जिसके बाद उसके साथ उसके घर के एक व्यक्ति जो महिला के साथ था, उन्होंने तुरंत घर पर सूचना दी। आनन-फानन में घर से कुछ लोग चरपोखरी स्टेशन पहुंचे और जख्मी महिला को आरा सदर अस्पताल ले कर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
अपनी लड़की की गवना कराने के लिए लुधियाना से गांव आई थी महिला जख्मी महिला की लड़की की मंगलवार को ही मुफसिल थाना क्षेत्र के जोगटा गांव से गवना की बरात आने वाली थी, जिससे घर में खुशी का माहौल बना हुआ था, घटना की खबर सुनते ही पुरे घर में सनसनी फैल गई और माहौल गमगीन में तब्दील हो गया। उसके बाद लड़कों वालों को इस घटना की सूचना देकर उन्हें बारात लाने से माना कर दिया गया और बारात की तिथि बढ़ाने की बात की गई। खबर लिखे जाने तक महिला का हालत चिंताजनक बना हुआ है।