ख़बर

ट्रेन के AC कोच में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़, TTE गिरफ्तार

रेलवे की ओर से महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के तमाम दावे किए जाते हैं. लेकिन रेलवे का कोई टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) खुद ही ट्रेन में यात्रा कर रही किसी महिला की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाए तो उसे क्या कहा जाएगा? जीआरपी ने एक टीटीई को महिला यात्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है.

 

पीड़ित महिला यात्री बलिया से जयपुर जाने के लिए 12403 इलाहाबाद जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी. बताया जा रहा है कि महिला के पास थर्ड एसी कोच के लिए आरएसी टिकट था. उसने टीटीई नानक सिंह से टिकट कंफर्म करने के लिए आग्रह किया. नानक सिंह ने उसे एक सीट नंबर बता कर वहां इंतजार करने के लिए कह दिया था.

 

आरोप है कि नानक सिंह ने फिर सीट पर पहुंचने के बाद महिला से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने पर दूसरे यात्री मदद के लिए आगे आए और टीटीई को पकड़ लिया. जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को भी ट्वीट कर दिया. इसके बाद मामला रेलवे पुलिस तक पहुंच गया.

जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि टीटीई को बचाने के लिए रेलवे के कुछ अधिकारियों ने कोशिश भी की, लेकिन आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *