breaking news दुनिया

नॉर्थ कोरिया ने कहा ट्रम्प ने की है जंग की शुरुआत, अब US को आग के शोलों से गुजरना होगा

मॉस्को। नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग की शुरुआत कर दी है और अब अमेरिका को आग के शोलों से गुजरना होगा। नॉर्थ कोरिया के फॉरेन मिनिस्टर रि यॉन्ग हो ने एक रूसी न्यूज एजेंसी से बातचीत में यह कमेंट किया है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर वेपंस और मिसाइल प्रोग्राम्स को लेकर उसके और यूएस के बीच हाल के हफ्तों में तनाव काफी बढ़ गया है। हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम शांति और सुरक्षा की गारंटी…

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास (TASS) से बातचीत करते हुए नॉर्थ कोरिया के फॉरेन मिनिस्टर रि यॉन्ग हो ने कहा, “मेरे देश का न्यूक्लियर प्रोग्राम इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी है और यह चर्चा का विषय नहीं होगा।” बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने कई मिसाइलों का टेस्ट किया है। 3 सितंबर को उसने छठा न्यूक्लियर टेस्ट भी किया था, जो कि हाइड्रोजन बम था। साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान उसकी इस हरकत से बेहद नाराज हैं। नॉर्थ कोरिया ने खुलेआम कहा है कि वह अपनी मिसाइल क्षमता को अमेरिका पर हमले के लिए बढ़ा रहा है।
US ने तीसरी बार NKorea के ऊपर से उड़ाए बॉम्बर्स
अमेरिका के 2 बॉम्बर्स ने तीसरी बार 10 अक्टूबर को कोरियाई पेनिनसुला पर उड़ान भरी। अमेरिका ने गुआम एयरबेस से 2 B-1B फाइटर प्लेन्स उड़ाए। इस दौरान साउथ कोरिया के भी दो F-15 फाइटर भी साथ थे। इससे पहले, सितंबर में भी 2 बार अमेरिकी फाइटर प्लेन्स ने नॉर्थ कोरिया पर से उड़ान भरी थी। उधर, अमेरिकी आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा कि यूएस ने जापान और साउथ कोरिया के फाइटर प्लेन्स के साथ एक्सरसाइज की।
ट्रम्प ने की अफसरों से बात
डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया के मसले पर 10 अक्टूबर को टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की थी और किम जोंग उन को जवाब देने के ऑप्शन पर चर्चा की। व्हाइट हाउस की और से जारी बयान में बताया गया कि ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ एटमी हथियारों के इस्तेमाल को रोकने को लेकर बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *