गूगल को दुनियाभर में काम करने के लिए न सिर्फ अच्छी कंपनी माना जाता है, बल्कि यह दुनिया के टॉप ब्रांड्स में भी शीर्ष पर है. इक्विटी डाटाबेस कंपनी BrandZ ने इस साल के टॉप ब्रांड्स की लिस्ट जारी की है.
इसमें जहां गूगल पहले नंबर पर है. वहीं, भारत की इसमें सिर्फ एक कंपनी शामिल हुई है. भारत की तरफ से एचडीएफसी बैंक ने इस लिस्ट में 60वें स्थान पर जगह बनाई है.
यह पहली बार नहीं है जब HDFC BANK ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. इससे पहले भी तीन बार बैंक इस सूची में शामिल हो चुका है. सबसे पहली बार 2015 में एचडीएफसी ने इस लिस्ट में जगह बनाई थी.
उस दौरान बैंक78वे स्थान पे काबिज हुआ था. मौजूदा समय में इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह 14 स्थान सुधरकर 60वें पायदान पर आ गया है. तब से लेकर अब तक एचडीएफसी मात्र एक ऐसी भारतीय कंपनी है, जो इस लिस्ट में शामिल है.
दुनिया के TOP GOBAL BRANDS की सूची में गूगल ने पहले पायदान पर है. गूगल के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर टेक कंपनी ऐपल और तीसरा पायदान अमेजन ने हासिल किया है.
लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट चौथे स्थान पर काबिज हुई, जबकि टेंसेंट ने पांचवां पायदान हासिल किया है. इसके अलावा फेसबुक छठवें स्थान पर, वीजा सातवें और मैकडोनल्ड आठवें स्थान पर काबिज हुई है. नौवें स्थान पर अलीबाबा व 10वें नंबर AT&T ने जगह बनाई है.
BrandZ ने बताया कि इस लिस्ट को तैयार करने के लिए विश्व भर के 30 देसों से 10 हजार अलग-अलग ब्रांड्स पर 20 लाख से भी ज्यादा लोगों की राय ली गई.