स्पोर्ट्स

टेस्ट-वनडे के बाद अब T20 की बारी, ये खिलाड़ी खेलेंगे पहली बार

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है। इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।

टी20 क्रिकेट हालांकि बिल्कुल अलग है और भारत की इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच की अच्छी यादें नहीं है। बाराबती स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का रेकॉर्ड 7-4 का है और पिछले 4 मैच भारत ने यहां जीते हैं। यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी।

भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा पर होगा, जिनके साथ लोकेश राहुल शीर्ष क्रम पर होंगे। पहला मैच हारने के बाद रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारत ने मोहाली मैच 141 रन से जीता। रोहित इसी फॉर्म को टी20 क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे। मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ कम करने के लिये भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।

पिछले साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है, जबकि बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे। बड़ौदा के हरफनमौला हुड्डा ने फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज शतक लगाया था। भारत के पास धोनी और हार्दिक पंड्या के रूप में 2 फिनिशर मौजूद है तो देखना होगा कि हुड्डा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

टीमें : –
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।

श्रीलंका : थिसारा परेरा ( कप्तान ), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशाल परेरा, धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा।
मैच का समय : शाम सात बजे से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *