कोलकाता हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद वारंट जारी हाे गया। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि शनिवार को वारंट राजभवन आने की उम्मीद है। अप्रैल 1959 में जन्मे जस्टिस बोस की पढ़ाई कोलकाता में हुई। 19 जनवरी 2004 को वह कोलकाता हाईकोर्ट के जज बने। कोलेजियम ने पहले अनिरुद्ध बोस को दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी, पर बाद में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की।
झारखण्ड : जज अनिरुद्ध बोस हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
