शिक्षक दिवस पर आज झारखंड सरकार ने 11 शिक्षकों को पुरस्कार दिया। इनमें से तीन शिक्षकों को राज्यस्तरीय तथा आठ शिक्षकों को जिला स्तरीय पुरस्कार दिया गया| शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने दोनों श्रेणी के पुरस्कार के तहत शिक्षकों को क्रमशः 25 तथा 15 हजार के चेक दिया। मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी में परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें मॉडल स्कूल बेड़ो, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, केरेडारी तथा मॉडल स्कूल, पाकुड़ शामिल हैं।
नामकुम स्थित जैक सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने गुरु-शिष्य के पारंपरिक संबंध को वापस लाने का आह्वान किया। मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने शिक्षको को अपनी ऊर्जा को ऊंचा रखने का आह्वान किया, ताकि वे बच्चों को ऊर्जान्वित कर सकें। शिक्षा सचिव एपी सिंह ने बदलते परिवेश में शिक्षकों को भी बदलने पर जोर दिया। इस बीच, सीएम रघुवर दास ने शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।