झारखंड विधानसभा मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष से सहयोग की आशा की ..
मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक प्रस्तावित षष्ठम झारखंड विधानसभा का तृतीय मानसून सत्र के सफल और सुचारु संचालन को लेकर झारखंड विधानसभा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी बैठक में उपस्थित रहे।
इस बैठक में विभिन्न विधायक दलों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी दलों के बीच आपसी समन्वय और सकारात्मक सहयोग की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया ताकि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चल सके। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर गहन चर्चा हो, यही हमारी अपेक्षा है। विपक्ष भी रचनात्मक सहयोग दे ताकि लोकतंत्र की मर्यादा बनी रहे और जनता को ठोस नीतिगत लाभ मिल सके।


