झारखंड में छठ महापर्व को लेकर एनडीआरएफ की तैयारी, टीम तीन जिलों में रहेगी मुस्तैद
झारखंड में आगामी छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें राज्य के तीन प्रमुख जिलों रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में तैनात की जाएंगी।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि बल की ओर से सभी जरूरी रिहर्सल और मॉक ड्रिल्स पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर सुरक्षा, जलस्तर की निगरानी, नाविक दलों की सहायता और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। छठ पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी।
छठ पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु जलाशयों और नदियों के किनारे सूर्य उपासना के लिए जुटते हैं, ऐसे में सुरक्षा और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
Byte , विनय कुमार, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ(NDRF)


