कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन — स्कूलों के समय-सारणी में तत्काल बदलाव की माँग
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज राज्य में लगातार बढ़ती कड़ाकेदार ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए माननीय शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार को विस्तृत ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन ने सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के सुबह के समय-सारणी में तत्काल परिवर्तन की माँग की है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके।
अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान निम्नानुसार दर्ज किया गया है — कांके (3.2°C), गुमला (4.4°C), खूंटी (4.4°C), सिमडेगा (6.1°C), मेदिनीनगर (6.3°C), हजारीबाग (7.1°C) — तथा कई स्थानों पर दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो रही है। ऐसे में बच्चों का सुबह ठंडे वातावरण में घर से निकल कर स्कूल पहुँचना जोखिमपूर्ण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
एसोसिएशन की प्रमुख माँगें —
- सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के समय में कम से कम 2 घंटे का परिवर्तन किया जाए, ताकि कक्षाएँ सुबह 9:00 या 9:30 बजे से संचालित हों।
- अत्यधिक ठंड के दिनों में सुबह की प्रार्थना खुले मैदान में न कराई जाए, बल्कि कक्षा के अंदर आयोजित की जाए।
- पूरे राज्य के लिए एक समान आदेश जारी किया जाए ताकि समय-सारणी को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न रहे।
- जिन जिलों में न्यूनतम तापमान 5°C से नीचे है, वहाँ कक्षाओं को अस्थायी रूप से बंद या ऑनलाइन कराने पर विचार किया जाए।
- सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए जाएँ। अजय राय ने कहा, “विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। मौजूदा कठोर मौसम में त्वरित निर्णय लेना अत्यंत आवश्यक है। अभिभावकों की लगातार प्राप्त शिकायतों तथा मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों को मद्देनज़र रखते हुए हम राज्य सरकार से शीघ्र और सहानुभूतिपूर्ण कदम उठाने का आग्रह करते हैं।”
यह ज्ञापन शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार तत्काल आवश्यक निर्देश जारी कर बच्चों को ठंड से होने वाले जोखिम से सुरक्षित रखेगी।


