झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक वर्ष 2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक मानी जा रही है, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा महत्व दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल की यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दिए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, वर्ष के अंत को देखते हुए विकास योजनाओं, प्रशासनिक फैसलों और नीतिगत प्रस्तावों पर विशेष रूप से विचार किया जा सकता है। बैठक के बाद लिए गए फैसलों की आधिकारिक जानकारी सरकार की ओर से जारी की जाएगी।


