झारखंड की राजनीति के पुरोधा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से अधिक समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 81 वर्षीय शिबू सोरेन के निधन से पूरे झारखंड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में गहमागहमी का माहौल हो गया। सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस भावुक क्षण में प्रधानमंत्री ने हेमंत सोरेन को गले लगाकर ढांढस बंधाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:
श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल गया, उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।
शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

