झारखंड के पहले टाइगर सफारी प्रोजेक्ट की तैयारी, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देखा प्रेजेंटेशन और दिए दिशा-निर्देश
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में लातेहार जिले में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा। इस अवसर पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को परियोजना की विस्तृत जानकारी दी और इसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा, जिसका निर्माण लातेहार जिला के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित है। यह क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से बाहर स्थित है और बेतला नेशनल पार्क के नजदीक आने से पर्यटन के लिहाज से आकर्षक साबित होगा। परियोजना की योजना बनाते समय सभी निर्धारित पर्यावरणीय और संरचनात्मक मानकों का पालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सोरेन ने परियोजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर उत्पन्न करेगी और पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के इको-टूरिज्म सर्किट (नेतरहाट-बेतला-केचकी से लेकर मंडल डैम तक) के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
यह टाइगर सफारी प्रोजेक्ट पर्यटकों को बाघ और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का अवसर प्रदान करेगा और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन में मदद करेगा।
मुख्यमंत्री सोरेन ने अधिकारियों से परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।


