झरिया भौरा ओपी क्षेत्र के 12 नंबर में सीआईएस एफ के टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जप्त किया वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि भौरा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कोयला लोहा की तस्करी चरम पर है यहां पुलिस और सीआईएसएफ एवं सफेदपोश नेताओं की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध कोयला की तस्करी की जाती है रात के अंधेरे में बड़ी-बड़ी गाड़ियां लोड होकर यहां से निकलते हैं और साइकिल के माध्यम से विनोद पुल के रास्ते साइकिल एवं स्कूटर गाड़ियों से कोयला की तस्करी की जा रही है जिसे ना तो जिला प्रशासन रोकने का प्रयास कर रही है ना सीआईएसएफ ही रोकने का प्रयास कर रही है जिसे कारण कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है जो लोग भी इसे रोकने का प्रयास करते हैं उसे जान से मारने की धमकी एवं झुठा से केस में फंसाने की साजिश रची जाती है वह जप्त कोयला को बीसीसीएल को सौंप दिया गया है
झरिया के भौरा ओपी अंतर्गत अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है..
