नई दिल्ली : अंडर-19 भारतीय टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने एक और मिसाल पेश की है। अब उन्होंने BCCI द्वारा दी गई 50 लाख रुपए की प्राइज मनी लेने से मना कर दिया है। द्रविड़ ने कहा कि सभी सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर मेहनत की है। जीत में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ सभी का योगदान है, इसलिए सभी को बराबर पैसा मिलना चाहिए।
बता दें कि 3 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतते ही बोर्ड ने कोच द्रविड़ को 50 लाख, जबकि बाकी सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की थी।
भेदभाव नहीं चाहते द्रविड़
राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के हेड कोच हैं। वो सपोर्ट स्टाफ में कोई भेदभाव नहीं चाहते इसलिए सभी को बराबर प्राइज मनी देने की बात कही है। बता दें कि उनके स्टाफ में फील्डिंग कोच अभय शर्मा और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे शामिल हैं।
फैन्स ने कहा- आप इतने अच्छे कैसे हो सकते हैं
द्रविड़ ने 50 लाख रुपए का ईनाम ठुकराकर वो काम किया है जो आजतक उनसे ज्यादा पॉपुलर और अमीर क्रिकेटर्स सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली या एमएस धोनी नहीं कर सके।
इसपर फैन्स ने कहा कि द्रविड़ आप इतने अच्छे कैसे हो सकते हैं। एक फैन ने कहा, ‘द्रविड़ आप आज के वक्त में फिट नहीं बैठते। आप गंगापुत्र हैं।’ एक और फैन ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप को क्या परेशानी है, आप इतने विनम्र कैसे हो सकते हैं।’