Bihar update जेडीयू ने एक्स पर एक फोटो जारी किया है। इस फोटो में ललन सिंह तस्वीर से गायब है ।इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि आज नीतीश कुमार अपने विधान पार्षदों से मुलाकात की ।मुलाकात की यह तस्वीर शेयर किया गया है। 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। 28 दिसंबर को नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे ।इस बीच आज नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों और पार्षदों से बात की है। नीतीश कुमार के साथ इस बैठक में नीतीश कुमार के दो मंत्री भी मौजूद दिख रहे हैं। नीतीश कुमार के बगल में वित्त मंत्री विजय चौधरी दिख रहे हैं। लेकिन जेडीयू अध्यक्ष कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। ये तस्वीर कई सवालों को जन्म दे रहा है।इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि विधायक और पार्षदों की मीटिंग हो और पार्टी अध्यक्ष मौजूद न हो । नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच दरार बढ़ती जा रही है ।इस बीच ललन सिंह के करीबी कुछ विधायकों की एक अलग बैठक की भी खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हंगामेदार होगी। इस बीच अगले 1 महीने तक के आयोजित होने वाले सभी रैली को रद्द कर दी गई है। पहले पार्टी की ओर से उचित जगह नहीं मिलने के कारण बनारस की रैली रद्द की गई थी। अब 10 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में प्रस्तावित नीतीश कुमार की रैली भी कैंसिल कर दिया गया। साथ ही कर्पूरी ठाकुर की जयंती के कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं। इस पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि जदयू में कल क्या होगा आज इसकी गारंटी तो कोई ले ही नहीं सकता है।
जेडीयू ने एक्स पर एक फोटो जारी किया है। इस फोटो में ललन सिंह तस्वीर से गायब है ।
