son of sachin tendulkar

जूनियर तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में किया धमाका, बल्ले के बाद गेंद से भी खुद को किया साबित 

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में रहने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले अर्जुन ने अब ऑस्ट्रेलिया में अपना परचम लहराया है।

18 साल के अर्जुन ने ऑस्ट्रलिया में स्प्रिट ऑफ ग्लोबल चैलैंज में हिस्सा लेते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मैच में अर्जुन ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स क्लब की ओर से खेलते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 48 रन बनाए और जब बारी गेंदबाजी की आई तो हॉग कांग टीम के चार विकेट चटका डाले।

अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार अर्जुन ने अपने आदर्श खिलाड़ी के बारे में बताया। अर्जुन ने कहा कि उन्हें बचपन से ही तेज गेंदबाजी करना पसंद है। अर्जुन से उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मिचेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नाम लिया।

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी प्रकार का दबाव नहीं लेता। बात जब गेंदबाजी की आती है तो हर गेंद में अपना सब कुछ झोंक देता हूं। वहीं, जब बल्लेबाजी करता हूं तो इस बात पर ध्यान देता हूं किस बॉल पर शॉट खेलने हैं और किस पर संभल कर रहना है।’

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने कहा, ‘मैं बचपन से ही तेज गेंदबाजी को पसंद करता रहा हूं। मुझे लगा कि भारत में तेज गेंदबाज ज्यादा नहीं है। बड़े होने के साथ साथ मैं मजबूत भी हो रहा हूं, मैं भारत के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाना चाहता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *